मालगाड़ी के दो रैक पटरी से उतरे, रायपुर रेलवे स्टेशन पर रेल यातायात प्रभावित…


रायपुर : 21 मई 2025

रायपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बिलासपुर से दुर्ग की ओर जा रही एक मालगाड़ी के दो रैक स्टेशन से कुछ ही दूरी पहले पटरी से उतर गए। यह घटना सुबह करीब 7 बजे की है, जिससे रेलवे ट्रैफिक पर प्रतिकूल असर पड़ा है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आया और मौके पर राहत एवं मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया। फिलहाल दोनों ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है, हालांकि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों को प्लेटफार्म 5 और 6 से डायवर्ट कर चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़े :बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ सख्ती, पूरे प्रदेश में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन…

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण स्टेशन के मुख्य प्लेटफार्म 1, 2 और 3 पर आने वाली यात्री ट्रेनों का संचालन अन्य वैकल्पिक प्लेटफार्मों से किया जा रहा है| रेलवे की तकनीकी टीम दुर्घटनास्थल पर लगातार काम कर रही है और जल्द ही ट्रैक को दुरुस्त कर सामान्य यातायात बहाल करने का प्रयास जारी है।

यात्रियों से रेलवे ने अपील की है कि वे अनावश्यक घबराहट न करें और रेलवे द्वारा दी जा रही वैकल्पिक व्यवस्थाओं का पालन करें।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *