बिलासपुर : 21 मई 2025
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बिलासपुर जिले में पेयजल संकट, जलभराव और सफाई व्यवस्था की बदहाली पर गंभीर नाराजगी जताई है। साथ ही राजधानी रायपुर के डीकेएस और अंबेडकर अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर भी स्वतः संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका मानकर सुनवाई शुरू की है। भीषण गर्मी में बिलासपुर के कई इलाकों में पाइपलाइनें खराब हैं, जिससे गंदा और बदबूदार पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। कई मोहल्लों में टैंकर से पानी सप्लाई हो रही है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। ग्रामीण इलाकों में भी पानी की टंकी और पाइपलाइन होने के बावजूद जलापूर्ति नहीं हो रही। वहीं, नगर निगम के दावों के बावजूद नालों की सफाई अधूरी है और बारिश में कई इलाकों में जलभराव हो जाता है।
यह भी पढ़े :भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर, राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात…
इस पर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस अमितेंद्र किशोर प्रसाद की डिवीजन बेंच ने नगर निगम आयुक्त को शपथपत्र सहित 22 मई तक जवाब देने को कहा है। इसी तरह रायपुर के डीकेएस और अंबेडकर अस्पतालों में मरीजों के परिजनों को खुले में रहना पड़ रहा है, जहां पंखा-कूलर जैसी सुविधाएं नहीं हैं। अस्पताल का यूटिलिटी एरिया वर्षों से बंद पड़ा है, जिससे परेशानी और बढ़ गई है। इस पर कोर्ट ने दोनों अस्पतालों के डीन और अधीक्षक से भी शपथपत्र में जवाब मांगा है। इस मामले की सुनवाई जुलाई में होगी।
हाईकोर्ट की इस सख्ती से उम्मीद है कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अब स्थिति सुधारने के लिए ठोस कदम उठाएंगे।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |