गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 21 मई 2025
जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र टीकरकला परिसर में 27 मई (मंगलवार) को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें :भोपाल में 31 मई को होगा महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे संबोधित…
प्लेसमेंट कैंप में सेफ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 30 पद और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 5 पद, वहीं न्यूट्रीएंटी क्रॉप केयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा फील्ड ऑफिसर के 10 पद और एग्रीकल्चर एडवाइजर के 5 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें भाग लेने के लिए 8वीं, 10वीं, 12वीं पास तथा बीएससी (एग्रीकल्चर) उत्तीर्ण युवा पात्र होंगे। इच्छुक उम्मीदवारों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं छायाप्रति के साथ कैंप में उपस्थित होना होगा।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |