रायपुर, 21 मई 2025
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जल संसाधन विभाग के माध्यम से रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकासखंड में स्थित पेलमनाला जलाशय योजना के कार्यों के लिए 8 करोड़ 16 लाख 72 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।इस योजना का उद्देश्य क्षेत्र के किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है। योजना के अंतर्गत 206 हेक्टेयर खरीफ एवं 20 हेक्टेयर रबी फसलों की सिंचाई की जाएगी, जिससे स्थानीय किसानों की कृषि उत्पादकता में वृद्धि होगी और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
यह भी पढ़ें :गौरेला में 27 मई को रोजगार प्लेसमेंट कैंप, युवाओं को मिलेगा नौकरी का मौका…
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पेलमनाला जलाशय योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में जल उपलब्धता सुनिश्चित होगी तथा वर्षा पर निर्भरता कम होने से फसलों का जोखिम घटेगा। इससे किसानों को दोहरी फसल लेने में मदद मिलेगी।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |