तेज रफ्तार इनोवा ने मारी जोरदार टक्कर चार लोग गंभीर रूप से घायल, घायलों में महिला और दो बच्चे शामिल…

रायपुर: 21 मई 2025

नया रायपुर के सेक्टर-17 स्थित कायाबांधा इलाके में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने सामने से आ रही मारुति सेलेरियो को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक पुरुष, एक महिला और दो मासूम बच्चे शामिल हैं। घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी बालकों अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाने में मदद की।इनोवा गाड़ी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक डीआईजी रैंक के अधिकारी के नाम पर पंजीकृत है। हालांकि, हादसे के वक्त वाहन में कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। इस बात की पुष्टि पुलिस ने भी की है।

यह भी पढ़े :https://बिलासपुर में अंतरधार्मिक विवाह पर बवाल,सिंधी समाज की युवती ने मुस्लिम युवक से की कोर्ट मैरिज; विरोध में SSP बंगले का घेराव…

यह हादसा मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे की प्रमुख वजह मानी जा रही है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगाने और यातायात नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *