नक्सल ऑपरेशन पर सीएम विष्णु देव साय का बड़ा बयान,अब अपील की नहीं कार्रवाई की ज़रूरत…

रायपुर : 21 मई 2025

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में चल रहे व्यापक एंटी नक्सल ऑपरेशन को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब नक्सलियों से सरेंडर की अपील करने का समय खत्म हो चुका है। “हम शुरू से ही सरेंडर की अपील करते आ रहे हैं, लेकिन अब इसमें और अपील की आवश्यकता नहीं है,” मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा। सीएम ने आगे बताया कि बीते तीन दिनों से नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा एक सुनियोजित और व्यापक ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता भी हाथ लगी है। अब तक 26 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा ऑपरेशन में नक्सल संगठन के कई शीर्ष कमांडरों के फंसे होने की भी खबर है। इनमें एक ऐसा कमांडर भी शामिल है जो रूपेश से भी बड़ा माना जाता है।

मुख्यमंत्री ने सुरक्षाबलों के साहस और समर्पण की सराहना करते हुए कहा, “हमारे बहादुर जवानों ने कठिन और दुर्गम क्षेत्रों में जिस प्रकार से ऑपरेशन को अंजाम दिया है, वह सराहनीय है। हम उनके साहस को नमन करते हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि ऑपरेशन के समापन के बाद नक्सलियों की मौत और बरामद हथियारों से जुड़े अंतिम आंकड़े सामने आएंगे। सुरक्षा एजेंसियों को प्राप्त पुख्ता इनपुट के आधार पर यह ऑपरेशन अंजाम दिया जा रहा है। राज्य और केंद्र सरकार के बीच बेहतर समन्वय और अत्याधुनिक तकनीकों की मदद से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार दबाव बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़े :तेज रफ्तार इनोवा ने मारी जोरदार टक्कर चार लोग गंभीर रूप से घायल, घायलों में महिला और दो बच्चे शामिल…

इस ऑपरेशन को लेकर गृह मंत्रालय भी पूरी तरह सतर्क है और राज्य सरकार के साथ तालमेल में काम कर रहा है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक निर्णायक मोड़ हो सकती है।

बड़ी बातें:

  • अबूझमाड़ के जंगलों में चल रहा है व्यापक एंटी नक्सल ऑपरेशन
  • अब तक 26 नक्सली मारे जाने की पुष्टि
  • सरेंडर की अपील का समय खत्म, अब कार्रवाई का दौर: सीएम
  • रूपेश से भी बड़ा नक्सली कमांडर ऑपरेशन में घिरा
  • ऑपरेशन के समापन के बाद अंतिम आंकड़े होंगे जारी

छत्तीसगढ़ सरकार का यह आक्रामक रुख साफ संकेत देता है कि अब नक्सलियों के खिलाफ “जवाबी कार्रवाई” और “ज़मीन पर पकड़” की रणनीति तेज़ हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की नेतृत्व में सरकार प्रदेश को नक्सलमुक्त करने की दिशा में निर्णायक कदम उठा रही है।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *