दंतेवाड़ा: 22 मई 2025
प्रदेश में मौसम का मिजाज इन दिनों बदला हुआ है। गरज-चमक के साथ हो रही बारिश और तेज आंधी ने कई जिलों में कहर बरपाया है। बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आईं, जिनमें अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य घायल हैं।
दंतेवाड़ा जिले के गीदम ब्लॉक में आकाशीय बिजली गिरने से तीन ग्रामीणों की मौत हो गई है। इनमें गुमलनार क्षेत्र में एक महिला और एक पुरुष की जान चली गई, जबकि गीदम के कुम्हारपारा इलाके में भी एक महिला की मौत की खबर है। इस प्राकृतिक आपदा से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है |
यह भी पढ़े :www.swatantrachhattisgarh.com/?p=22456#
इसी तरह, वाड्रफनगर और मनेंद्रगढ़ में भी बिजली गिरने की घटनाएं दर्ज की गई हैं। वाड्रफनगर के जोगियानी, सुलसुली और मझौली गांवों में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार मवेशी भी इसकी चपेट में आकर मारे गए। इसके अलावा, एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया है, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है। मनेंद्रगढ़ जिले के मुसरा गांव में भी इसी तरह की एक घटना घटी, जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य लोग झुलस गए हैं और फिलहाल इलाजरत हैं।
प्रदेश भर में बदले मौसम और आकाशीय बिजली की वजह से जनहानि की ये घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी इसी तरह के हालात बने रहने की चेतावनी दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को शीघ्र सहायता राशि देने की बात कही है और साथ ही लोगों को खराब मौसम के दौरान खुले में न निकलने की सलाह दी गई है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं