रायपुर: 22 मई 2025
छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में अब शनिवार की छुट्टी नहीं रहेगी। डीजीपी अरुणदेव गौतम ने इस संबंध में स्पष्ट आदेश जारी कर दिए हैं। उनके निर्देशानुसार, एडीजी प्रशासन ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को आदेशित किया है कि शनिवार को सभी पुलिसकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। गौरतलब है कि पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में केंद्रीय सरकारी विभागों की तर्ज पर सप्ताह में पांच कार्य दिवस (फाइव-डे वीक) की व्यवस्था लागू की गई थी। इसके तहत कार्यालयीन समय भी सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक निर्धारित किया गया था। यह व्यवस्था खासकर नवा रायपुर स्थित कार्यालयों तक लंबे सफर करने वाले कर्मचारियों के लिए काफी सुविधाजनक साबित हुई थी। समय के साथ बाकी विभाग भी इस कार्यसंस्कृति के अभ्यस्त हो गए थे।
हालांकि, 2023 में भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद इस व्यवस्था को लेकर पुनर्विचार की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। 1 जनवरी 2025 को हुई उच्च अधिकारियों की बैठक में फाइव-डे वीक नीति की समीक्षा की बात सामने आई। कई वरिष्ठ अधिकारी और राजनेता इस व्यवस्था के विरोध में रहे हैं। उनका तर्क है कि यदि शुक्रवार को कोई सार्वजनिक अवकाश हो जाए, तो दफ्तरों में कार्य सीधे सोमवार तक टल जाते हैं, जिससे प्रशासनिक कामकाज पर असर पड़ता है।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली का कहर; दंतेवाड़ा से मनेंद्रगढ़ तक 8 लोगों की मौत, कई घायल…
अब पुलिस मुख्यालय (PHQ) में शनिवार की छुट्टी को समाप्त कर दिए जाने के बाद यह संकेत मिल रहे हैं कि जल्द ही यह व्यवस्था मंत्रालय, संचालनालय और जिलों के तहसील एवं ब्लॉक कार्यालयों में भी खत्म की जा सकती है।
इस निर्णय से जहां एक ओर प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने की कोशिश की जा रही है, वहीं दूसरी ओर यह भी देखना होगा कि यह बदलाव कर्मचारियों और अधिकारियों पर कितना प्रभाव डालता है। फिलहाल सभी की नजरें सरकार के अगले कदम पर टिकी हैं।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं