बिलासपुर : 22 मई 2025
शहर के तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार देर शाम एक सनकी युवक ने मामूली कहासुनी के बाद एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों ने तत्काल सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। घटना तोरवा क्षेत्र के सांई भूमि कॉलोनी, जगमल चौक की है। यहां निवासी हर्ष कुकरेजा नामक युवक ने अपने परिचित प्रदीप वाधवानी को किसी बहाने से बुलाकर घर से बाहर मेन रोड की ओर ले गया। अचानक हर्ष ने प्रदीप पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे प्रदीप खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़ा। उसकी चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल सिम्स अस्पताल पहुंचाया गया।
परिजनों की सूचना पर तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हर्ष मानसिक रूप से अस्वस्थ है। परिजनों ने बताया कि पूर्व में भी वह घर में तोड़फोड़ और अपनी मां के साथ मारपीट कर चुका है। ऐसी हरकतों के चलते उसे मानसिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। हाल ही में वह अस्पताल से छुट्टी पर घर लौटा था, लेकिन कुछ ही दिनों में उसने फिर हिंसक रूप ले लिया।
यह भी पढ़े :अबूझमाड़ मुठभेड़ में दो जवान शहीद, 27 नक्सली ढेर इनामी नक्सली बसवा राजू भी मारा गया…
फिलहाल पुलिस ने आरोपी हर्ष कुकरेजा के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी की मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं