नारायणपुर: 22 मई 2025
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 27 नक्सलियों को मार गिराया गया है, जिसमें नक्सली संगठन का पोलित ब्यूरो सदस्य और 1.5 करोड़ रुपए का इनामी शीर्ष नेता बसवा राजू भी शामिल है। इस बड़ी कार्रवाई को राज्य सरकार ने नक्सल उन्मूलन के अभियान में एक बड़ी सफलता बताया है।
मुठभेड़ के दौरान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के दो जवान वीरगति को प्राप्त हुए। एक जवान की मौके पर ही शहादत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। दोनों शहीद जवानों के शवों का पोस्टमार्टम बुधवार रात को नारायणपुर जिला अस्पताल में किया गया। गुरुवार को पुलिस लाइन नारायणपुर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें अंतिम सलामी दी जाएगी। शहीद जवानों में से एक की पहचान खोटलू राम कोर्राम के रूप में हुई है, जो नारायणपुर जिले के भट्टबेड़ा (अबूझमाड़) का रहने वाला था। शहादत की खबर के बाद उनके गांव में शोक की लहर है।
यह भी पढ़े :छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में शनिवार की छुट्टी खत्म, जल्द ही अन्य विभागों में भी बदलाव संभव…
नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों की सरहद पर स्थित अबूझमाड़ के बोटेर इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी पुलिस को मिली थी। सूचना थी कि वहां नक्सली महासचिव और पोलित ब्यूरो सदस्य बसवा राजू मौजूद है। इसी आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को रवाना किया गया।
जैसे ही सुरक्षा बल बोटेर के जंगलों में पहुंचे, घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। लंबे समय तक चली इस मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें 27 नक्सलियों के शव और बड़ी संख्या में हथियार व गोला-बारूद बरामद किए गए।
सरकार और प्रशासन की प्रतिक्रिया
राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस ऑपरेशन को ‘बहुत बड़ी सफलता’ करार देते हुए सुरक्षाबलों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि बसवा राजू जैसे बड़े नक्सली नेता का मारा जाना राज्य के लिए एक बड़ी राहत है। इससे नक्सल नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और अबूझमाड़ क्षेत्र में शांति स्थापना की दिशा में यह निर्णायक कदम साबित होगा।
पुलिस के मुताबिक मारे गए कई नक्सली लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की हिट लिस्ट में शामिल थे और कई बड़े हमलों में उनकी संलिप्तता रही है। इलाके में फिलहाल सघन सर्च ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों का मानना है कि कुछ घायल नक्सली जंगल में छिपे हो सकते हैं। सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और आसपास के गांवों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं