रायपुर : 22 मई 2025
राजधानी रायपुर के आमानाका क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक हाईवा और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि हाईवा का चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब रेत से भरी हाईवा तेज रफ्तार में सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही आमानाका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। हाईवा का चालक केबिन में फंसा हुआ था, जिसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से क्रेन मंगवाकर चालक को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल चालक को तत्काल इलाज के लिए एम्स अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
यह भी पढ़े :https://भारतीय अर्थव्यवस्था वैश्विक चुनौतियों के बीच भी मजबूत: आरबीआई…
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में रेत परिवहन करने वाले भारी वाहन अक्सर तेज रफ्तार से चलते हैं और चालक लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
लोगों ने प्रशासन से इलाके में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने और ऐसे वाहनों की गति पर निगरानी रखने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं