भोपाल: 23 मई 2025
तेज आंधी और बारिश के बीच भोपाल से इटारसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गई। यह हादसा उस समय टला जब ओबैदुल्लागंज के प्रेमतालाब रेलवे क्रॉसिंग के पास तेज हवाओं के कारण निर्माणाधीन रेलवे अंडरपास की लोहे की छड़ें पटरी पर आ गिरीं।घटना के वक्त वंदे भारत एक्सप्रेस तेज गति से आ रही थी, लेकिन चालक की सतर्कता और सूझबूझ से समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। यदि ट्रेन छड़ों से टकरा जाती, तो भारी जान-माल की हानि हो सकती थी।
यह भी पढ़ें : श्रीनगर में 133 सालों का गर्मी का रिकॉर्ड टूटा, तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस…
घटना के बाद लगभग डेढ़ घंटे तक रेलवे ट्रैक बाधित रहा। सूचना मिलते ही मध्य रेलवे, भोपाल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तेज बारिश के बीच लोहे की छड़ों को कटवाकर ट्रैक को साफ किया। उसके बाद रेलवे ट्रैफिक सामान्य हो सका।घटना के दौरान भारी बारिश, तेज आंधी और ओले भी पड़े, जिससे आसपास के इलाके में भी नुकसान की खबरें हैं। करीब दो घंटे के इंतजार के बाद जब वंदे भारत एक्सप्रेस को फिर से रवाना किया गया, तो यात्रियों ने राहत की सांस ली।
रेलवे विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं और निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर दर्शा दिया कि चालक की तत्परता और रेलवे की त्वरित कार्रवाई कितनी महत्वपूर्ण होती है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं