बिलासपुर 23 मई 2025
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। झलवारा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते SECR द्वारा 1 जून से 8 जून 2025 तक कई ट्रेनों के संचालन पर अस्थायी रोक लगाई गई है। इस कार्य के कारण कुल 18 ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।
रेलवे प्रशासन द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, बिलासपुर-भोपाल, जबलपुर-अम्बिकापुर, लखनऊ-रायपुर, दुर्ग-अजमेर, चिरमिरी-रीवा समेत कई महत्वपूर्ण मार्गों पर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे परिचालन के सुचारु संचालन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें:
- बिलासपुर–भोपाल एक्सप्रेस (18236) – 1 से 7 जून तक रद्द
- भोपाल–बिलासपुर एक्सप्रेस (18235) – 3 से 9 जून तक रद्द
- जबलपुर–अम्बिकापुर (11265) – 2 से 7 जून तक रद्द
- अम्बिकापुर–जबलपुर (11266) – 3 से 8 जून तक रद्द
- रीवा–चिरमिरी एक्सप्रेस (11751) – 2, 4, 6 जून को रद्द
- चिरमिरी–रीवा एक्सप्रेस (11752) – 3, 5, 7 जून को रद्द
- लखनऊ–रायपुर (12535) – 2, 5 जून को रद्द
- रायपुर–लखनऊ (12536) – 3, 6 जून को रद्द
- दुर्ग–निज़ामुद्दीन (22867) – 3, 6 जून को रद्द
- निज़ामुद्दीन–दुर्ग (22868) – 4, 7 जून को रद्द
- दुर्ग–अजमेर (18213) – 1 जून को रद्द
- अजमेर–दुर्ग (18214) – 2 जून को रद्द
- दुर्ग–नवतनवा (18205) – 5 जून को रद्द
- नवतनवा–दुर्ग (18206) – 7 जून को रद्द
- चिरमिरी–अनूपपुर पैसेंजर (51755) – 3, 5, 7 जून को रद्द
- अनूपपुर–चिरमिरी पैसेंजर (51756) – 3, 5, 7 जून को रद्द
- कटनी–चिरमिरी पैसेंजर (61601) – 2, 7 जून को रद्द
- चिरमिरी–कटनी पैसेंजर (61602) – 3, 8 जून को रद्द
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:
- बरौनी–गोंदिया एक्सप्रेस (15231) – 2 से 6 जून तक बरौनी, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट होते हुए चलेगी।
- गोंदिया–बरौनी एक्सप्रेस (15232) – 2 से 6 जून तक गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी होते हुए चलेगी।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं