रायपुर : 23 मई 2025
बीजापुर जिले के उसूर क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अदम्य साहस का परिचय देते हुए शहीद हुए सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के कांस्टेबल सोलंकी मेहुल भाई नंदलाल को शुक्रवार को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने माना स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की चौथी वाहिनी परिसर पहुंचकर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया और कंधा देकर अंतिम विदाई दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने शहीद मेहुल सोलंकी की वीरता को नमन करते हुए कहा, “उनकी शहादत न केवल नक्सलवाद के खिलाफ हमारी जंग को मजबूत करती है, बल्कि यह राष्ट्रभक्ति और सर्वोच्च बलिदान की मिसाल है। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और इस कठिन समय में ईश्वर से उन्हें शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सलवाद के समूल नाश का संकल्प उनकी सरकार ने लिया है, और मार्च 2026 तक इस दिशा में निर्णायक सफलता हासिल की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि, “हमारे वीर जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। सरकार शहीद परिवार के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
श्रद्धांजलि समारोह में प्रदेश के गृह मंत्री श्री विजय शर्मा, विधायक श्री मोतीलाल साहू, विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा, पुलिस महानिदेशक श्री अरुण देव गौतम सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिकगण उपस्थित रहे। सभी ने शहीद सोलंकी को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
शहीद कांस्टेबल मेहुल सोलंकी का पार्थिव शरीर आज उनके गृह राज्य गुजरात रवाना किया गया, जहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं