नीमच। 24 मई 2025
रतनगढ़ में 23 मई की शाम गुंजाली नदी में नहाते समय एक आदिवासी युवक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। हमला इतना भयानक था कि मगरमच्छ ने युवक के पैरों को जबड़े में जकड़ लिया, जिससे उसके पैरों से बुरी तरह खून बहने लगा |
घटना के वक्त युवक रमेश भील (निवासी बाजना, रतलाम) मजदूरी के बाद अपने साथियों के साथ नहाने गया था। उसके साथियों ने पत्थर फेंककर किसी तरह मगरमच्छ से छुड़ाया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे नीमच जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने नदी के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं