मुंबई: 24 मई 2025
महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को राज्यभर से 45 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 35 अकेले मुंबई से सामने आए। इसके अलावा पुणे में 4, रायगढ़ और कोल्हापुर में 2-2, जबकि ठाणे और लातूर में 1-1 मामला पाया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुंबई में अब तक संक्रमण से तीन मौतें हो चुकी हैं, जिनमें से तीसरी मौत शुक्रवार को दर्ज की गई। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में सहवर्ती बीमारियों की भी पुष्टि हुई है।
पुणे नगर निगम (PMC) ने जानकारी दी है कि उसके अधिकार क्षेत्र में पाए गए सभी मरीजों में हल्के लक्षण हैं और किसी को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है। निगम ने नागरिकों से घबराने के बजाय सतर्क रहने, स्वच्छता बनाए रखने, और मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करने की अपील की है।
स्वास्थ्य विभाग ने सहवर्ती रोगों (comorbidities) से ग्रस्त लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है, ताकि किसी भी जटिल स्थिति से बचा जा सके। सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कदम उठाने के लिए तैयार है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं