रायपुर : 24 मई 2025
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी दिल्ली में लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से आत्मीय मुलाकात की। इस मुलाकात की जानकारी सीएम साय ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट के माध्यम से दी। उन्होंने लिखा, “दिल्ली में लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से आत्मीय मुलाकात हुई।” मुख्यमंत्री साय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। यह बैठक नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित की गई। बैठक में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री साय ने राज्य के समग्र विकास को लेकर अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति आयोग की इस महत्वपूर्ण बैठक में वे छत्तीसगढ़ की भावी विकास योजनाओं और राज्य के दृष्टिकोण को केंद्र सरकार के समक्ष रखेंगे। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” के लक्ष्य के अनुरूप “विकसित छत्तीसगढ़” की दिशा में ठोस कदम उठा रही है। साय ने कहा, “बस्तर समेत राज्य के हर हिस्से का समावेशी विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस दिशा में कार्य कर रही है।” उन्होंने नक्सलवाद की समस्या पर भी बात की और बताया कि छत्तीसगढ़ में यह समस्या अब समाप्ति की ओर अग्रसर है। इसके पीछे सरकार की दोहरी रणनीति—सुरक्षा और विकास को समान रूप से प्राथमिकता देना—मुख्य कारण है।
यह भी पढ़े :महाराष्ट्र में कोविड के 45 नए मामले, मुंबई में तीसरी मौत दर्ज; नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील…
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बताया कि नीति आयोग की बैठक में वे राज्य की नई औद्योगिक नीति, निवेश प्रोत्साहन और औद्योगिक अवसरों की संभावनाओं पर भी प्रकाश डालेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि छत्तीसगढ़, प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा।
यह मुलाकात और बैठक राज्य के भावी विकास रोडमैप के लिए अहम मानी जा रही है, जिसमें औद्योगिक विस्तार, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का पुनर्निर्माण और समावेशी विकास जैसे मुद्दे केंद्र में रहेंगे।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं