भोपाल : 24 मई 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मई को मध्यप्रदेश यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले मेगा महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में करीब 2 लाख महिलाओं की उपस्थिति की उम्मीद है। इस हाई-प्रोफाइल आयोजन की मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के तहत 10 वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी सुरक्षा कमान संभालेंगी।
भोपाल पुलिस आयुक्त के निर्देशन में आईपीएस और एसपीएस रैंक की महिला अधिकारी सम्मेलन के दौरान सुरक्षा संचालन की निगरानी करेंगी। ये अधिकारी आयोजन स्थल पर रणनीतिक रूप से तैनात रहेंगी ताकि सुरक्षा और व्यवस्थाएं सुचारू बनी रहें।
सम्मेलन के दौरान 700 से 800 महिला पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी। यह समग्र सुरक्षा योजना का हिस्सा है, जिसमें शहर में कुल 3,500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है। आयोजन को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए यह सुरक्षा ग्रिड पूरी तरह चौकस रहेगा।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं