MMI नारायणा हॉस्पिटल में कोरोना का एक मरीज मिला, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप…

रायपुर: 24 मई 2025

राजधानी रायपुर में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है। लक्ष्मीनगर, पचपेड़ी नाका निवासी एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने इसकी पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति सर्दी-खांसी की शिकायत को लेकर रूटीन चेकअप के लिए MMI नारायणा हॉस्पिटल पहुँचा था। जांच के दौरान डॉक्टरों को कोरोना संक्रमण की आशंका हुई, जिसके बाद उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद मरीज को तुरंत आइसोलेट कर दिया गया।

यह भी पढ़े;रेलवे ट्रैक से पेंड्रॉल क्लिप चोरी करते पकड़ा गया आरोपी, RPF ने की कार्रवाई…

MMI नारायणा हॉस्पिटल में मरीज को सिंगल वार्ड में भर्ती किया गया है और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत विशेष उपचार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने और आवश्यक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इस मामले के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *