दुष्कर्म का मामला; फुफेरे भाई ने खेत में की घिनौनी हरकत, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…

अंबिकापुर : 25 मई 2025

जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अपने ही फुफेरे भाई के हाथों दुष्कर्म की शिकार हुई एक किशोरी ने जब साहस दिखाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बतौली थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि मार्च 2025 में वह अपनी भाभी के साथ बतौली थाना अंतर्गत एक गांव में गई थी। उसी दौरान उसका फुफेरा भाई जय मिंज उर्फ छोटे भंटा उर्फ नटवा (उम्र 19 वर्ष), निवासी कांतिप्रकाशपुर, नहरपारा भी वहां आया हुआ था।

पीड़िता के अनुसार, एक रात करीब 9 बजे आरोपी ने उसे यह कहकर घर से बाहर चलने को कहा कि थोड़ी देर टहल आते हैं। भरोसा कर पीड़िता उसके साथ चली गई। आरोपी उसे गांव से करीब 100 मीटर दूर एक कुंए के पास स्थित खेत में ले गया, जहां उसने पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया। घटना के बाद भी आरोपी ने पीड़िता पर कई बार दबाव बनाया और संबंध बनाने के लिए डराने-धमकाने की कोशिश करता रहा। यह सब पीड़िता के मन में डर और दहशत का कारण बनता गया।

यह भी पढ़े :बीजापुर-सुकमा मुठभेड़ में 10 लाख के दो इनामी नक्सली ढेर; भारी मात्रा में हथियार बरामद…

काफी साहस जुटाकर पीड़िता ने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी और इसके बाद थाना बतौली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी को तलब किया और पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। बतौली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। फिलहाल पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसे मानसिक सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में पीड़िताओं को बिना डर के सामने आना चाहिए और अपराधियों को सजा दिलवाने में सहयोग करना चाहिए। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *