बीजापुर-सुकमा मुठभेड़ में 10 लाख के दो इनामी नक्सली ढेर; भारी मात्रा में हथियार बरामद…

बीजापुर : 25 मई 2025

सुकमा और बीजापुर जिले की सीमा से लगे पेसलपाड़ और तुमरेल क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने 5-5 लाख रुपए के इनामी दो एरिया कमेटी मेंबर (ACM) स्तर के नक्सलियों को मार गिराया है। घटनास्थल से हथियार समेत भारी मात्रा में नक्सली सामग्री भी बरामद की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को खुफिया इनपुट मिला था कि पेसलपाड़ और तुमरेल के जंगलों में भारी संख्या में नक्सली जुटे हुए हैं। इस सूचना के आधार पर DRG, STF, CRPF और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को इलाके में भेजा गया।

जैसे ही सुरक्षाबलों की टीम घने जंगलों में पहुंची, पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया और दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हुई। कुछ देर बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। मुठभेड़ समाप्त होने के बाद क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्चिंग के दौरान दो पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए। जिनकी पहचान बाद में माड़वी माड़ा और संदेश उर्फ सन्नू के रूप में हुई।

यह भी पढ़े :झीरम हमले की 12वीं बरसी;कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजलि, जांच में बाधा डालने का लगाया आरोप…

माड़वी माड़ा, साउथ सब जोनल ब्यूरो का डिप्टी कमांडर था और एरिया कमेटी मेंबर के रूप में सक्रिय था। वहीं संदेश उर्फ सन्नू भी साउथ बस्तर डिवीजन कमेटी में एरिया कमेटी स्तर का नक्सली था। दोनों पर शासन द्वारा 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। मौके से बरामद सामग्री में आधुनिक हथियार, विस्फोटक, पिट्ठू बैग, वायरलेस सेट और अन्य दैनिक उपयोग की चीजें शामिल हैं। माना जा रहा है कि यह समूह किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था जिसे सुरक्षा बलों ने समय रहते विफल कर दिया।

इस संबंध में बीजापुर एसपी ने कहा कि मुठभेड़ में दो कुख्यात इनामी नक्सलियों के मारे जाने से क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों को बड़ा झटका लगा है। सुरक्षाबलों की कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन अभी भी चल रहा है और यह संभावना है कि कुछ और महत्वपूर्ण सुराग या सामग्री मिल सकती है। इस मुठभेड़ को हाल के दिनों में सुरक्षाबलों की एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। यह कार्रवाई बस्तर में नक्सल उन्मूलन अभियान को मजबूती देने वाली मानी जा रही है। लगातार हो रही मुठभेड़ों से नक्सली संगठन बैकफुट पर आते दिख रहे हैं।

इस ऑपरेशन के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भी सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है। प्रशासन द्वारा ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *