दुर्ग/भिलाई : 19 मई 2025
भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) से 65 लाख रुपये मूल्य के औद्योगिक नट चोरी के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने 10 साल से फरार चल रहे आरोपी रवि सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर इस बड़ी चोरी को अंजाम दिया था। यह मामला 23 जून 2015 का है, जब भिलाई स्टील प्लांट के प्लेट मिल एरिया स्थित स्पेयर यार्ड से पांच भारी-भरकम इंडस्ट्रियल नट चोरी हुए थे। इस संबंध में संयंत्र के प्लेट मिल के डीजीएम गहन सेन गुप्ता ने भट्ठी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। एफआईआर में बताया गया था कि एक-एक नट का वजन करीब 4674 किलोग्राम था और इनकी कुल कीमत लगभग 65 लाख रुपये आंकी गई थी।
भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने जानकारी दी कि मामले में अब तक चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि मुख्य आरोपी रवि सोनी फरार चल रहा था। लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी और अंततः उसे गिरफ्तार कर लिया गया। भट्ठी पुलिस ने मामले में धारा 379 (चोरी), 447 (आपराधिक अतिक्रमण), 467, 468, 471 (फर्जी दस्तावेजों का उपयोग और निर्माण), 120B (आपराधिक साजिश) और 34 (सामूहिक अपराध) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी।
जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपियों ने ट्रक क्रमांक CG 07 AV 2670 का उपयोग चोरी के लिए किया था। वे फर्जी चालान बनाकर संयंत्र परिसर में दाखिल हुए और भारी-भरकम नटों को ट्रक में लादकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बाद में ट्रक को जब्त कर लिया था। इन नटों का इस्तेमाल बड़े औद्योगिक संयंत्रों में किया जाता है और इन्हें खासतौर पर प्लेट मिल में इंस्टॉल करने के लिए मंगाया गया था।
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि इतने सालों तक वह कहां छिपा रहा और चोरी का सामान कहां खपाया गया। मामला अभी भी पुलिस के लिए कई सवाल छोड़ गया है, जिनकी तह तक जाने की कोशिश जारी है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |