जशपुर: 07 मई 2025 (आनंद गुप्ता )
जशपुर जिले के छात्रों ने इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में नया इतिहास रचते हुए पूरे प्रदेश में जिले का नाम रोशन किया है। कक्षा 10वीं में संकल्प जशपुर के नमन खुंटिया ने 99.17% अंक प्राप्त कर प्रदेश टॉप किया है। उनके साथ जिले के कुल 14 छात्रों ने दसवीं में और एक छात्र ने बारहवीं में प्रावीण्य सूची में स्थान पाया है। जिला कलेक्टर रोहित व्यास और सीईओ अभिषेक कुमार ने सभी होनहार विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई देते हुए इस सफलता को जिले की शिक्षा व्यवस्था की बड़ी उपलब्धि बताया।
प्रदेश की टॉप-10 सूची में संकल्प जशपुर के 11, संकल्प पत्थलगांव के 1, सेजेस अंग्रेजी माध्यम जशपुर के 1 और प्रयास आवासीय विद्यालय के 1 छात्र शामिल हैं।
टॉपर्स की सूची में नमन खुंटिया के अलावा संकल्प जशपुर के टीपेश प्रसाद यादव (98.83%) तीसरे, युवराज पैंकरा (98.50%) पांचवें, पूर्णिमा पैंकरा (98.17%) सातवें, अंकित यादव, हर्षिता सिंह, जितेंद्र बंजारे व पूजा चौहान (98%) आठवें, करिना टोप्पो व रितु कुर्रे (97.83%) संयुक्त सातवें और माही डनसेना (97.67%) दसवें स्थान पर रहे। संकल्प पत्थलगांव की संजना पैकरा (98%) और सेजेस जशपुर की अनुष्का सिंह (98.17%) ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
बारहवीं में डीपीएस जशपुर के एक छात्र ने 98.70% अंक लाकर प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया, जबकि पहाड़ी कोरवा समुदाय से आने वाले संकल्प जशपुर के अंबीराज पहाड़िया ने 96% अंक हासिल कर मिसाल कायम की।
विद्यार्थियों की इस सफलता पर शिक्षा विभाग के प्रभारी अधिकारी प्रशांत कुशवाहा, जिला शिक्षा अधिकारी पी.के. भटनागर, संकल्प जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, अवनीश पाण्डेय, शिक्षक ज्योति श्रीवास्तव, ममता सिन्हा, मनीषा भगत, अश्विनी सिंह, दिलीप सिंह, प्रभात मिश्रा, दीपक ग्वाला, राजेन्द्र प्रेमी, सीमा गुप्ता , शांति कुजूर, मुकेश वर्मा, शिव सुन्दर यादव, नितेश गुंजन पैंकरा स्टाफ टी.सी.कश्यप, दिलीप राम, दीपक महतो, प्रदीप नायक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 9993454909 पर संपर्क कर सकतें हैं |