सीएम साय ने 10वीं के टॉपर नमन कुमार खूंटिया से की बातचीत, दी बधाई और उज्जवल भविष्य की कामना…

रायपुर, 7 मई 2025 (भूषण )

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले नमन कुमार खूंटिया से फोन पर बात कर उसे शुभकामनाएं दीं। नमन ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त कर जिले और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। सीएम साय ने नमन से उसकी पढ़ाई, भविष्य की योजनाओं और उसके परिवार के बारे में बातचीत की। उन्होंने नमन को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा, “तुमने कठिन परिश्रम और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। राज्य को तुम पर गर्व है। तुम्हारा उज्जवल भविष्य सुनिश्चित है।”

मुख्यमंत्री ने नमन के माता-पिता और शिक्षकों को भी इस सफलता के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सफलता में अभिभावकों और शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। नमन कुमार खूंटिया ने अपनी सफलता का श्रेय नियमित अध्ययन, माता-पिता के मार्गदर्शन और शिक्षकों के सहयोग को दिया। उसने आगे विज्ञान विषय से पढ़ाई जारी रखने और इंजीनियर बनने की इच्छा जताई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य के अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेने और मेहनत से पढ़ाई कर लक्ष्य प्राप्त करने का संदेश दिया।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 9993454909 पर संपर्क कर सकतें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *