रायपुर, 17 मई 2025
हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एचएनएलयू), रायपुर ने ‘सस्टेनेबल ट्रेड एंड एन्वायरमेंटल गवर्नेंस’ विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सर्टिफिकेट प्रोग्राम का सफल समापन किया। यह कार्यक्रम 5 से 15 मई 2025 तक सेंटर फॉर डब्ल्यूटीओ एंड डब्ल्यूपीओ स्टडीज़, स्कूल ऑफ लॉ एंड टेक्नोलॉजी द्वारा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत सेंटर फॉर ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लॉ (IIFT), और इकोनॉमिक लॉज़ प्रैक्टिस (ELP) के सहयोग से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अमेरिका और बेल्जियम सहित विभिन्न देशों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागी समूह में शिक्षाविद, पेशेवर, शोधार्थी और छात्र शामिल रहे, जिससे इसका चरित्र वैश्विक और विविधतापूर्ण रहा।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो. (डॉ.) जेम्स नेडुमपारा (प्रमुख, CTIL) और श्री संजय नोतानी (सीनियर पार्टनर, ELP) की उपस्थिति में हुआ। एचएनएलयू के कुलपति प्रो. (डॉ.) वी.सी. विवेकानंदन ने उद्घाटन उद्बोधन में संवाद, सहयोग और सतत विकास पर बल दिया।
सप्ताह भर चले संवादात्मक सत्रों में ब्लू इकॉनॉमी, सतत उपभोग और व्यापार नीति जैसे विषयों पर चर्चा की गई। सत्रों का संचालन डब्ल्यूटीओ विशेषज्ञ प्रो. अभिजीत दास, श्री सुमंत चौधरी (सीआईआई), श्री अजय श्रीवास्तव (GTRI), प्रो. मुकेश भटनागर, सुश्री स्तुति तोशी, और सुश्री मन्या गुप्ता जैसे प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने किया।
समापन समारोह में कुलपति प्रो. विवेकानंदन ने कहा, “वर्तमान युग में व्यापार सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन का साधन बन चुका है।” साथ ही उन्होंने संवाद और सहयोग की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। समापन सत्र में श्री अनुराग सहगल (PW & Co. LLP) और सुश्री अमीता वर्मा दुग्गल (DGS Associates) ने भी विचार रखे।
अंत में डॉ. अंकित अवस्थी (प्रमुख, सेंटर फॉर डब्ल्यूटीओ एंड डब्ल्यूपीओ स्टडीज़) ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। यह आयोजन एचएनएलयू की वैश्विक विधिक विमर्श में सक्रिय भूमिका को रेखांकित करता है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |