बिलासपुर: 19 मई 2025
छत्तीसगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग्स गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन दिनों की कार्रवाई में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली से ड्रग्स भेजकर उसे आलू, प्याज और टिश्यू पेपर की लेयर में छिपाकर पार्सल के जरिए छत्तीसगढ़ पहुंचा रहे थे।
यह भी पढ़ें;रायपुर: सराफा कारोबारी की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस
14 मई को उत्कल एक्सप्रेस से 8 ग्राम एमडीएम ड्रग्स बरामद हुई। एक डिलीवरी बॉय को पकड़ने के बाद दिल्ली से लिंक मिलने पर पुलिस ने वाराणसी होते हुए छत्तीसगढ़ पहुंच रहे आरोपी को चोटिया में घेराबंदी कर पकड़ा। 17 मई को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से 3 ग्राम ड्रग्स और पकड़ी गई। गिरफ्तार आरोपियों में पेंट्रीकार का असिस्टेंट मैनेजर प्रदीप कुमार, एसी कोच का अटेंडर विवेक यादव, दिल्ली से आए सप्लायर शुभम दत्त और सुमित कुमार, कोयला कारोबारी राजू सिंह व रितेश शर्मा शामिल हैं। आरोपियों पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गिरोह बिलासपुर, रायपुर, जांजगीर, बलौदा बाजार समेत कई जिलों में ड्रग्स की सप्लाई कर रहा था। युवाओं में बढ़ती मांग को देखते हुए ड्रग्स तस्करों ने तकनीकी पैकिंग का सहारा लिया, जिससे वे लंबे समय तक पुलिस की पकड़ से बचते रहे। पुलिस ने पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |