धमतरी में स्कूल बंदी को लेकर एनएसयूआई का प्रदर्शन, बीजेपी ने किया पलटवार…

धमतरी, 19 मई 2025
रविवार को नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने धमतरी में छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का केंद्र बिंदु प्रदेश में कथित तौर पर 4000 सरकारी स्कूलों को बंद किए जाने की योजना रही। एनएसयूआई का आरोप है कि इससे बच्चों की शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ेगा और लगभग 35,000 शिक्षकों की नौकरियां खतरे में आ जाएंगी।एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गर्ल्स स्कूल के सामने सांकेतिक रूप से विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान स्कूल के मुख्य द्वार पर प्रतीकात्मक रूप से ताला लगाया गया और छात्र-छात्राओं को कक्षा के बाहर ब्लैकबोर्ड के सामने बैठाकर पढ़ाया गया। कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए हुए और मुंह पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करते नजर आए।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन का आरोप
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा, “छत्तीसगढ़ सरकार एक ओर स्कूलों को बंद करने की योजना बना रही है और दूसरी ओर 67 नई शराब दुकानों को खोलने की अनुमति दे चुकी है। इससे साफ है कि सरकार शिक्षा को प्राथमिकता नहीं दे रही है, बल्कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।”उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि सरकार ने अपनी नीतियों में बदलाव नहीं किया, तो यह सिर्फ सांकेतिक प्रदर्शन नहीं रहेगा, बल्कि आगे बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:धमतरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कुरुद थाना क्षेत्र में 10 जुआरी रंगे हाथों गिरफ्तार, 1.38 लाख रुपये जब्त…

बीजेपी ने आरोपों को बताया भ्रामक
एनएसयूआई के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने कहा कि कांग्रेस जानबूझकर भ्रम फैला रही है। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ सरकार कोई स्कूल बंद नहीं कर रही है, बल्कि उन्हें मर्ज कर रही है। जहां छात्रों की संख्या कम है और नजदीक में एक और स्कूल मौजूद है, वहां दो स्कूलों को एक में मिलाया जा रहा है ताकि संसाधनों का बेहतर उपयोग हो और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।”

शराबबंदी पर कांग्रेस को घेरा
शराबबंदी के मुद्दे पर भाजपा नेता रामू रोहरा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा, “जिन लोगों ने अपने शासनकाल में नकली और असली शराब दुकानों को एक साथ चलाया, वे अब शराब की दुकानों पर नैतिकता का पाठ पढ़ा रहे हैं। भाजपा सरकार पारदर्शी नीति के तहत काम कर रही है।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *