राज्यपाल श्री रमेन डेका को ‘अमृत भारत स्टेशन’ के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए आमंत्रण…

रायपुर, 19 मई 2025

राजभवन, रायपुर में आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) श्री दयानंद ने राज्यपाल श्री रमेन डेका से सौजन्य भेंट की। इस दौरान श्री दयानंद ने राज्यपाल को रायपुर मंडल के अंतर्गत विकसित किए जा रहे अमृत भारत स्टेशन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने हेतु औपचारिक आमंत्रण प्रदान किया।राज्यपाल श्री डेका ने इस आमंत्रण के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रेलवे प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्टेशन का आधुनिकीकरण यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ क्षेत्र के समग्र विकास में सहायक सिद्ध होगा।

यह भी पढ़ें :धमतरी में स्कूल बंदी को लेकर एनएसयूआई का प्रदर्शन, बीजेपी ने किया पलटवार

उल्लेखनीय है कि ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों को आधुनिक और सुविधाजनक बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस योजना में स्टेशन परिसरों में मूलभूत ढांचे, स्वच्छता, सुरक्षा और डिजिटलीकरण को प्राथमिकता दी जा रही है।इस अवसर पर रेलवे विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *