दुर्ग: 19 मई 2025
दुर्ग जिले के एसएसपी विजय अग्रवाल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने रविवार, 18 मई को 53 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया। ट्रांसफर लिस्ट में 11 एएसआई, 9 प्रधान आरक्षक और 33 आरक्षकों के नाम शामिल हैं। खास बात यह रही कि आदेश छुट्टी के दिन जारी किए गए।
एसएसपी ने उन पुलिसकर्मियों पर भरोसा जताया है जो वर्षों से पुलिस लाइन में तैनाती का इंतजार कर रहे थे। ऐसे 42 कर्मियों को थानों में नई पोस्टिंग दी गई है। वहीं, क्राइम ब्रांच (एसीसीयू) और अन्य थानों में वर्षों से जमे विवादित या दागी छवि के 14 पुलिसकर्मियों को एक दिन पहले ही लाइन अटैच कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें;छत्तीसगढ़ में ड्रग्स गिरोह का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार…
एसएसपी विजय अग्रवाल ने सभी थानों से ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची भी मांगी है, जो लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ हैं या जिनके नाम अवैध गतिविधियों—जैसे महादेव सट्टा—से जुड़ते रहे हैं। यह कार्रवाई विभागीय शुद्धिकरण और जवाबदेही तय करने की दिशा में एक सख्त कदम माना जा रहा है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |