मेलबर्न : 19 मई 2025
अगले महीने 11 जून से लॉर्ड्स मैदान पर होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की तैयारियां जोरों पर हैं। हालांकि, इस प्रतिष्ठित मुकाबले से पहले टीम के टॉप छह बल्लेबाजों में जगह बनाने की जंग अब और अधिक तीव्र हो गई है। इसका कारण है – इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में प्रमुख खिलाड़ियों का मिला-जुला प्रदर्शन। आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, हाल ही में टीम में वापसी करने वाले ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने ब्रिस्टल में केंट के खिलाफ ग्लूस्टरशायर की ओर से खेलते हुए शानदार शतक जमाया और अपनी दावेदारी को और मजबूती दी। 15 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की तैयारी कर रहे ग्रीन ने पहली पारी में 184 गेंदों में 128 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 17 चौके और एक छक्का शामिल था।
यह भी पढ़े;मोहम्मद शमी ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की, संन्यास की अटकलों पर दी तीखी प्रतिक्रिया…
ग्रीन ने कहा, “यह अद्भुत था। मैंने पहले कभी अपने नाम के नारे नहीं सुने थे, इसलिए यह एक शानदार अनुभव था।” उन्होंने कहा, “हमने जब कुछ अच्छे शॉट्स खेले, तो भीड़ रोमांचित हो गई, और मुझे महसूस हुआ कि हम पूरी तरह से खेल पर हावी हो चुके हैं।”ग्रीन ने यह भी साफ किया कि अगर उन्हें टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चुना जाता है, तो वह केवल बल्लेबाज की भूमिका में होंगे। ऐसे में ब्यू वेबस्टर को ऑलराउंडर के तौर पर मौका मिल सकता है। वेबस्टर ने हाल ही में वारविकशायर की ओर से खेलते हुए हैम्पशायर के खिलाफ दो पारियों में छह विकेट लिए और बल्ले से भी 41 व 18 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। उनका प्रदर्शन चयनकर्ताओं की नजरों में आया है।
दूसरी ओर, टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन की फॉर्म चिंता का विषय बन गई है। कार्डिफ में ग्लैमरगन की ओर से खेलते हुए उन्होंने नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में महज चार रन बनाए। दोनों पारियों में वह नई गेंद पर स्लिप में कैच थमा बैठे। यह प्रदर्शन उस समय आया है जब वह फाइनल से ठीक पहले अपनी जगह पक्की करने की कोशिश में थे।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष भारत के खिलाफ द ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में लाबुशेन ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए अहम भूमिका निभाई थी और ऑस्ट्रेलिया की 209 रन की जीत में योगदान दिया था।
संभावित बदलाव और रणनीति
ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस बार सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के साथ लाबुशेन को ऊपर भेजा जा सकता है, जिससे ग्रीन और वेबस्टर जैसे खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में जगह बना सकें। हालांकि, लाबुशेन का खराब फॉर्म टीम मैनेजमेंट को विकल्पों पर दोबारा सोचने के लिए मजबूर कर सकता है।
वहीं, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड और एलेक्स कैरी जैसे अनुभवी बल्लेबाजों की जगह लगभग तय मानी जा रही है। कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतरेगा, जिसमें मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड जैसे घातक गेंदबाज शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम (15 सदस्यीय स्क्वाड):
कप्तान: पैट कमिंस
उपकप्तान: स्टीव स्मिथ
अन्य खिलाड़ी:
- एलेक्स कैरी
- कैमरून ग्रीन
- जोश हेजलवुड
- ट्रैविस हेड
- जोश इंग्लिस
- उस्मान ख्वाजा
- सैम कोंस्टास
- मैट कुहनेमैन
- मार्नस लाबुशेन
- नाथन लियोन
- मिशेल स्टार्क
- स्कॉट बोलैंड
- ब्यू वेबस्टर
यात्रा रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |