पूर्व सरपंचों से 75 हजार की ठगी: खुद को शिक्षामंत्री का OSD बताकर युवक ने दिखाया लेटरपैड, निर्माण कार्य स्वीकृत कराने का दिया झांसा…

बिलासपुर, पेंड्रा 19 मई 2025

निर्माण कार्य स्वीकृत कराने के नाम पर दो पूर्व सरपंचों से 75 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने खुद को तत्कालीन शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का ओएसडी बताते हुए विश्वास में लिया और मंत्री का फर्जी लेटरपैड दिखाकर पंचायतों में सड़क, पुलिया और दीवार जैसे निर्माण कार्य दिलाने का झांसा दिया।

जानकारी के अनुसार, यह मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम खरड़ी का है। ग्राम खरड़ी निवासी चन्द्रप्रीतम सिंह, जो वर्ष 2019 से 2024 तक ग्राम पंचायत खरड़ी के सरपंच रहे, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि 5 मई 2023 को एक युवक शहजादा उर्फ राजू उर्फ जावेद खान उनके घर आया था। आरोपी ने खुद को शिक्षामंत्री का ओएसडी बताया और कहा कि वह मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम तथा प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के लेटरपैड पर निर्माण कार्यों की स्वीकृति दिला सकता है।

यह भी पढ़ें:वक्ता मंच ने वृद्धाश्रम में वितरित किए 1000 डायपर, रात्रि भोज का आयोजन…

आरोपी ने दावा किया कि वह 50 लाख रुपये तक के कार्यों की मंजूरी केवल 15 दिनों में दिलवा सकता है, लेकिन इसके लिए पहले कुल राशि का एक प्रतिशत एडवांस में देना होगा। आरोपी की बातों में आकर चन्द्रप्रीतम सिंह ने मई 2023 में तीन किश्तों में कुल 50 हजार रुपये दिए। इनमें से एक किश्त, 10 हजार रुपये, फोन पे के माध्यम से आरोपी की पत्नी के खाते में भेजे गए।

कुछ समय बाद आरोपी ने पीड़ित के कॉल उठाने बंद कर दिए, जिससे चन्द्रप्रीतम को ठगी का आभास हुआ। इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई।इसी तरह, देवरीखुर्द गांव की पूर्व सरपंच सीताबाई मार्को से भी आरोपी ने चन्द्रप्रीतम सिंह की मौजूदगी में मंत्री का फर्जी लेटरपैड दिखाकर 25 हजार रुपये ठगे थे।

पेंड्रा पुलिस ने आरोपी शहजादा खान के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या आरोपी ने अन्य लोगों के साथ भी इसी प्रकार की ठगी की है।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *