धमतरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कुरुद थाना क्षेत्र में 10 जुआरी रंगे हाथों गिरफ्तार, 1.38 लाख रुपये जब्त…

धमतरी, कुरुद 19 मई 2025

जिले के कुरुद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोदाछापर खार में जुआ खेलते हुए 10 जुआरियों को कुरुद पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से कुल ₹1,38,900 नगद राशि एवं ताश की 52 पत्तियों की गड्डी जब्त की गई है। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर की गई।

थाना प्रभारी राजेश जगत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए रेड कार्रवाई की। आरोपियों को मौके से जुआ खेलते हुए पकड़ा गया और उनके विरुद्ध थाना कुरुद में अपराध क्रमांक 129/25, धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें ;पूर्व सरपंचों से 75 हजार की ठगी: खुद को शिक्षामंत्री का OSD बताकर युवक ने दिखाया लेटरपैड, निर्माण कार्य स्वीकृत कराने का दिया झांसा…

गिरफ्तार किए गए जुआरियों के नाम व पते:

  1. दूज लाल डहरिया, पिता – गंगू डहरिया, उम्र 50 वर्ष, निवासी सिवनी, थाना मुजगहन, जिला रायपुर
  2. प्रीतम कुमार साहू, पिता – हीरा लाल साहू, उम्र 25 वर्ष, निवासी चर्रा, थाना कुरुद, जिला धमतरी
  3. गोपेश कुमार, पिता – स्व. नत्थू राम निर्मलकर, उम्र 44 वर्ष, निवासी अर्जुदा, थाना अर्जुदा, जिला बालोद
  4. पुर्वेश चंद्राकर, पिता – चन्दु चंद्राकर, उम्र 25 वर्ष, निवासी दोनर, थाना अर्जुनी, जिला धमतरी
  5. सुरेश पंसारी, पिता – स्व. फल्लू राम पंसारी, उम्र 59 वर्ष, निवासी बनियापारा, जिला धमतरी
  6. गेंदलाल साहू, पिता – गोपाल राम साहू, उम्र 30 वर्ष, निवासी बरगाही, थाना लालबाग, जिला राजनांदगांव
  7. वासुदेव ढीमर, पिता – संतोष ढीमर, उम्र 30 वर्ष, निवासी काकेतरा, थाना चिखली, जिला राजनांदगांव
  8. गज्जू उर्फ गजेन्द्र साहू, पिता – तोरण साहू, उम्र 28 वर्ष, निवासी मोंगरा, थाना कुरुद, जिला धमतरी
  9. राजेश कुमार देवांगन, पिता – रूपलाल देवांगन, उम्र 40 वर्ष, निवासी चर्रा, थाना कुरुद, जिला धमतरी
  10. सुरेन्द्र साहू, पिता – हरवंश साहू, उम्र 46 वर्ष, निवासी मोंगरा, थाना कुरुद, जिला धमतरी

पुलिस टीम का रहा सराहनीय योगदान
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत, सहायक उप निरीक्षक सुरेश नंद, प्रधान आरक्षक शेषनारायण पांडेय, आरक्षक दारा चंद्राकर, गोपाल चंद्राकर, महेश साहू, त्रिवेंद्र सिरमौर, भावसिंग पाटिल, तोप सिंह, सैनिक गोवर्धन लहरे एवं हेमंत ध्रुव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *