लखनऊ : 19 मई 2025
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। यह भेंट ऐसे समय हुई जब शमी के इंग्लैंड दौरे में चयन और संभावित संन्यास को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। शमी ने मीडिया में चल रही रिपोर्टों पर नाराज़गी जताते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “बहुत बढ़िया। अपनी नौकरी को अलविदा कहने के लिए दिन गिनना शुरू करें… आप जैसे लोगों ने हमारा भविष्य बर्बाद किया है।
यह भी पढ़े :राज्यपाल श्री रमेन डेका को ‘अमृत भारत स्टेशन’ के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए आमंत्रण…
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उनका प्रदर्शन कमजोर रहा—9 मैचों में 6 विकेट—और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। शमी ने पिछली बार 2023 में भारत के लिए टेस्ट खेला था और चोट के बाद रणजी ट्रॉफी के जरिए वापसी की। शमी ने अब तक 64 टेस्ट में 229 विकेट लिए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इंग्लैंड दौरे में उनकी भागीदारी फिटनेस पर निर्भर करेगी। कुछ रिपोर्टों ने रोहित और विराट की तरह उनके भी टेस्ट संन्यास की संभावना जताई है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |