रायपुर, 20 मई 2025
राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वे आधी रात को भी खुलेआम लूट की वारदातों को अंजाम देने से नहीं कतरा रहे। ताज़ा मामला शहर के लोधीपारा चौक का है, जहाँ सोमवार रात एक युवक को बीच रास्ते में रोककर लूट लिया गया।
संतोषी नगर स्थित प्रिंस कॉलोनी निवासी शुभम जैन अपने दोस्तों के साथ एक जन्मदिन पार्टी से लौट रहा था। लौटते समय वह अपने तीन पुरुष और दो महिला मित्रों को घर छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान लोधीपारा चौक के पास एक इनोवा कार में सवार अज्ञात बदमाशों ने उसकी बाइक के सामने वाहन रोक दिया।
शुभम के अनुसार, आरोपियों ने न सिर्फ उससे मारपीट की, बल्कि उसकी बाइक और मोबाइल फोन भी लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना के तुरंत बाद पीड़ित युवक ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है।
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहा अपराध का ग्राफ
प्रदेश में लूट, हत्या, चाकूबाजी और अन्य गंभीर अपराधों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। पुलिस की तमाम कोशिशों और सख्ती के बावजूद बदमाश खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
रायपुर जैसे बड़े शहरों में इस तरह की घटनाएं आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करती हैं। उम्मीद की जा रही है कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करेगी।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं