गढ़चिरौली पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई: पांच नक्सली हथियारों के साथ गिरफ्तार…

राजनांदगांव : 20 मई 2025

महाराष्ट्र से लगे छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले की सीमा पर एक बड़ी कार्रवाई में गढ़चिरौली पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने मंगलवार को पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इन नक्सलियों में एक डीवीसीएम (डिवीजनल कमेटी मेंबर), एक एसीएम (एरिया कमेटी मेंबर) और तीन प्लाटून सदस्य शामिल हैं। इन सभी पर महाराष्ट्र सरकार की ओर से कुल 36 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने तीन नक्सलियों को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य को नाबालिग होने के संदेह में हिरासत में लेकर बाल न्यायालय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। पकड़े गए नक्सलियों के पास से एक स्वचालित एसएलआर राइफल, एक 303 राइफल, तीन एसएसआर राइफल समेत कुल सात हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया है।

यह भी पढ़े :लोधीपारा चौक में युवक से लूट, बर्थडे पार्टी से लौटते वक्त इनोवा सवार बदमाशों ने किया हमला

सूत्रों के अनुसार, गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ उप विभाग अंतर्गत लाहेरी उप पोस्ट के अंतर्गत मौजा बिनगुंडा गांव में 50 से 60 माओवादियों के एकत्र होने की सूचना गढ़चिरौली पुलिस को मिली थी। इसके बाद जिले के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के नेतृत्व में सी-60 कमांडो की 8वीं बटालियन और सीआरपीएफ की 37वीं बटालियन की ए कंपनी को कार्रवाई के लिए रवाना किया गया। 18 मई को सुरक्षा बलों ने सदर जंगल क्षेत्र में अपनी तैनाती की। 19 मई को सी-60 दस्ता जब माओवादी विरोधी अभियान चला रहा था, उस दौरान बिनगुंडा गांव को चारों ओर से घेरकर तलाशी अभियान चलाया गया। माओवादियों के घात लगाने की योजना को भांपते हुए सुरक्षाबलों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बिना गोली चलाए पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए नक्सलियों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  • उंगी मंगरू होयम उर्फ सुमली – डीवीसीएम, प्लाटून नंबर 32, निवासी बीजापुर
  • पल्लवी केसा मीडियम उर्फ बंडी – पीपीसीएम, प्लाटून नंबर 32, निवासी बीजापुर
  • देवे कोसा पोडियाम उर्फ सबिता – सदस्य, प्लाटून नंबर 32, निवासी बीजापुर
  • अन्य दो नक्सलियों की उम्र कम होने की आशंका के चलते उन्हें बाल न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

इन नक्सलियों की संलिप्तता कई हिंसक माओवादी घटनाओं में रही है। वर्तमान में पुलिस इनसे गहन पूछताछ कर रही है और इनके खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी जुटाई जा रही है | गढ़चिरौली पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2022 से अब तक जिले में कुल 103 माओवादियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। यह कार्रवाई गढ़चिरौली पुलिस और सीआरपीएफ की माओवादी विरोधी रणनीति की सफलता को दर्शाती है। क्षेत्र में शांति बहाली और विकास को गति देने के लिए सुरक्षा बल लगातार अभियान चला रहे हैं।

स्थानीय निवासियों में राहत

इस सफल कार्रवाई से इलाके के ग्रामीणों में राहत का माहौल है। लंबे समय से नक्सली गतिविधियों से परेशान ग्रामीणों को उम्मीद है कि इस प्रकार की कार्रवाई से क्षेत्र में स्थायी शांति स्थापित होगी। पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि माओवादी हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों में अब कानून का राज कायम हो रहा है और जल्द ही इन क्षेत्रों में विकास की गति और तेज होगी।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *