रायपुर : 21 मई 2025
राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम छड़िया निवासी एक व्यक्ति को गांजा के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। जब्त किए गए गांजे की कीमत करीब ₹4,18,410 बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि ग्राम छड़िया में एक व्यक्ति गांजा अपने पास रखे हुए है और उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संजय सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा वीरेन्द्र चतुर्वेदी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट एवं थाना खरोरा की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहन सिंग कोशले उर्फ राकेश (उम्र 40 वर्ष), निवासी ग्राम छड़िया, थाना खरोरा, जिला रायपुर बताया। आरोपी के पास रखी गई बोरी की तलाशी लेने पर उसमें कुल 27.894 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसके पश्चात आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त गांजे की अनुमानित कीमत ₹4,18,410 आँकी गई है |
यह भी पढ़े : दिल्ली में उमस भरी गर्मी से राहत नहीं, बारिश की फिलहाल कोई संभावना नहीं: मौसम विभाग…
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 308/25 धारा 20बी नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
- नाम: मोहन सिंग कोशले उर्फ राकेश
- पिता का नाम: चौनदास कोशले
- उम्र: 40 वर्ष
- पता: ग्राम छड़िया, थाना खरोरा, जिला रायपुर
पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |