सिलयारी कुरूद में महिला पर बर्बर हमला,पोल्ट्री फार्म संचालक की बेटी ने की चप्पलों से पिटाई…

रायपुर : 21 मई 2025

धरसीवां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सिलयारी कुरूद गांव में मंगलवार को मानवता को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। एलएम पोल्ट्री फार्म की संचालक ज्योति मसीह की बेटी बिन्नी मसीह पर एक महिला और उसके बेटे पर चप्पलों से हमला करने और अपने पालतू कुत्तों से कटवाने का गंभीर आरोप लगा है। इस बर्बर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एलएम पोल्ट्री फार्म की संचालक बिन्नी मसीह रोजाना शाम को अपने फार्म के 12 से 15 खतरनाक और आक्रामक कुत्तों को मुख्य सड़क पर छोड़ देती हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये कुत्ते पोल्ट्री फार्म से निकलने वाले सड़े-गले मांस और अंडे खाकर बेहद हिंसक हो चुके हैं और आए दिन राहगीरों को काटते हैं। इससे क्षेत्र में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

बीते दिनों सरस्वती चक्रधारी नामक महिला अपने बेटे पुष्पेंद्र के साथ ईंट भट्टा जा रही थीं। रास्ते में उन्हें बिन्नी मसीह अपने कुत्तों के साथ टहलती हुई दिखीं। अचानक कुत्तों ने राहगीरों को दौड़ाना शुरू कर दिया। इस पर पुष्पेंद्र ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया और उसकी मां सरस्वती ने इसका विरोध किया। इस पर बिन्नी मसीह बौखला गईं और गाली-गलौज करते हुए चप्पल निकालकर दोनों मां-बेटे की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, बिन्नी ने अपने पालतू कुत्तों को भी दोनों पर छोड़ दिया। हमले में सरस्वती चक्रधारी और उनका बेटा पुष्पेंद्र घायल हो गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह दोनों को बचाया और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन भी हरकत में आया है।

यह भी पढ़े : कटघोरा अस्पताल का होगा विस्तार,स्वास्थ्य मंत्री ने किया निरीक्षण;लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई के संकेत…

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित महिला ने थाने में लिखित शिकायत दी है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि कई बार इन कुत्तों की शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब मामला हिंसा तक पहुंच चुका है, जिससे आमजन की सुरक्षा खतरे में है

प्रशासन से मांग:
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और पोल्ट्री फार्म से जुड़े कुत्तों को तत्काल हटाया जाए, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो।

धरसीवां थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि पशुपालन और सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़े नियमों की अनदेखी की भी पोल खोलती है।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *