मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हरगवां में लगाई चौपाल, शासकीय योजनाओं का लिया फीडबैक…

बलरामपुर : 21 मई 2025

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के हरगवां ग्राम के ढोढ़रीखाला पारा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को अचानक पहुंचकर ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाई। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन और प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के अचानक पहुंचने पर गांव की महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया। उन्होंने साय को सरई फूलों की माला पहनाई और माथे पर टीका लगाकर अपनी खुशी जाहिर की।

चौपाल में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली और फीडबैक प्राप्त किया। विशेष रूप से उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत बने मकानों का निरीक्षण किया। साय ने हितग्राहियों लहंगू और जिरकू के नव निर्मित आवासों का अवलोकन कर निर्माण गुणवत्ता और लाभ की स्थिति की जानकारी ली।

यह भी पढ़े :सिलयारी कुरूद में महिला पर बर्बर हमला,पोल्ट्री फार्म संचालक की बेटी ने की चप्पलों से पिटाई…

मुख्यमंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि योजनाओं का प्रभाव धरातल पर दिखे और लोगों का जीवन स्तर सुधरे।

इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और उन्होंने मुख्यमंत्री से अपनी समस्याएं साझा कीं। मुख्यमंत्री ने अधिकांश मुद्दों का समाधान तत्काल करने का आश्वासन दिया।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *