रायपुर :23 मई 2025
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने रविवार को रायपुर-बिलासपुर मार्ग स्थित प्रसिद्ध सोमनाथ धाम पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर स्थानीय श्रद्धालुओं और मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। पूजन के बाद मंत्री साहू ने कहा, सोमनाथ धाम आकर मुझे अपार आत्मिक शांति और गहन आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति हुई। यह स्थल आध्यात्मिक चेतना का केंद्र है, जहां आकर मन स्थिर और शांत हो जाता है।
यह भी पढ़े :शादी में देरी पर नौकरी से निकाले गए भृत्य को हाईकोर्ट से मिली राहत; सेवा में पुनः बहाल करने का आदेश…
उन्होंने मंदिर परिसर की स्वच्छता, व्यवस्था और प्रबंधन की भी सराहना की। मंत्री साहू ने कहा कि इस तरह के धार्मिक स्थल न केवल समाज को आध्यात्मिक दिशा प्रदान करते हैं, बल्कि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से भी जोड़ते हैं। राज्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे ऐसे पवित्र स्थलों पर नियमित रूप से जाएं, जिससे आस्था, संस्कार और सामाजिक समरसता मजबूत हो।
उनकी यह यात्रा न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक रही, बल्कि इससे उनका सामाजिक और सांस्कृतिक जुड़ाव भी परिलक्षित हुआ। इस अवसर पर मंदिर समिति के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं