रायपुर : 23 मई 2025
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को राजधानी रायपुर के सड्डू स्थित आईटीएसए (ITSA) मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने राजधानीवासियों और अस्पताल प्रबंधन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह संस्थान न केवल रायपुर बल्कि समूचे छत्तीसगढ़ के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि 350 बिस्तरों की क्षमता वाला यह अत्याधुनिक मल्टीस्पेशलिटी, पीडियाट्रिक और वेलनेस सेंटर प्रदेश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को एक नई ऊंचाई देगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और पिछले सत्रह महीनों में इस दिशा में तीव्र प्रगति हुई है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर अटल नगर में शुरू की गई मेडिसिटी परियोजना का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि यह परियोजना भविष्य में 5000 बिस्तरों वाले एक विश्वस्तरीय मेडिकल हब के रूप में विकसित होगी, जिससे प्रदेश को चिकित्सा के क्षेत्र में राष्ट्रीय मानचित्र पर नई पहचान मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान अस्पताल का निरीक्षण किया और डॉक्टरों तथा मेडिकल स्टाफ से चर्चा कर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।
इस उद्घाटन समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, विधायक राजेश मूणत, विधायक पुरन्दर मिश्रा, विधायक मोतीलाल साहू सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं