विधायक सुनील सोनी ने राज्यपाल रमेन डेका से की सौजन्य भेंट; विकास योजनाओं पर हुई चर्चा…

रायपुर :23 मई 2025

रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व महापौर सुनील सोनी ने आज राजभवन में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका से सौजन्य भेंट की। यह मुलाकात शिष्टाचार के तहत हुई, जिसे राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राजभवन में हुई इस बैठक के दौरान विधायक सुनील सोनी ने राज्यपाल से रायपुर दक्षिण क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में क्षेत्रीय विकास योजनाएं, नागरिक सुविधाओं में सुधार और जनहित से जुड़े प्रमुख कार्यों को लेकर विचार-विमर्श हुआ।

यह भी पढ़े :मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ITSA हॉस्पिटल का किया लोकार्पण; राजधानी को मिली अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधा…

ज्ञात हो कि सुनील सोनी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में रायपुर दक्षिण सीट से बड़ी मतों की बढ़त के साथ विजयी हुए हैं। वे पूर्व में रायपुर नगर निगम के महापौर भी रह चुके हैं और शहर की प्रशासनिक और सामाजिक ज़रूरतों से भलीभांति परिचित हैं। राज्यपाल रमेन डेका के साथ हुई इस भेंट को राजनीतिक शिष्टाचार की प्रक्रिया के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन राजनीतिक हलकों में इसे विधायक की सक्रियता और क्षेत्रीय विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के संकेत के रूप में भी माना जा रहा है।

बैठक के बाद दोनों ही पक्षों की ओर से कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया, लेकिन अनुमान है कि आने वाले समय में रायपुर दक्षिण क्षेत्र में विकास की नई योजनाएं सामने आ सकती हैं।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *