वरिष्ठ समाजसेवी रामजीलाल अग्रवाल जी का 96 वर्ष की आयु में निधन; अंतिम यात्रा 25 मई को…

रायपुर : 24 मई 2025

अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक, वरिष्ठ समाजसेवी एवं विख्यात गौसेवक रामजीलाल अग्रवाल जी का आज सुबह 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन से समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। रामजीलाल अग्रवाल जी न केवल अग्रवाल समाज के स्तंभ थे, बल्कि उन्होंने सामाजिक सेवा, गौसेवा और जनकल्याण के अनेक कार्यों में सक्रिय योगदान दिया। उनका जीवन समाज के प्रति समर्पण, सेवा और सद्भाव का प्रतीक रहा है।

यह भी पढ़े :ज्वाली पुल के पास नजूल भूमि पर अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर; प्रशासन की सख्त कार्रवाई…

वे स्वर्गीय सावित्री देवी अग्रवाल के पति तथा गोपालकृष्ण अग्रवाल, सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विजय अग्रवाल (अध्यक्ष, अग्रवाल सभा रायपुर), योगेश अग्रवाल एवं यशवंत अग्रवाल के पिता थे। इसके अलावा वे विष्णु अग्रवाल के भाई तथा पूरनलाल अग्रवाल, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल और अशोक अग्रवाल के चाचा थे। देवेंद्र अग्रवाल एवं गणेश अग्रवाल उन्हें ताऊजी के रूप में मानते थे।

स्वर्गीय रामजीलाल अग्रवाल जी की अंतिम यात्रा 25 मई 2025, रविवार को प्रातः 10:00 बजे उनके निवास रामजी वाटिका, मौलश्री विहार, वीआईपी रोड, रायपुर से निकलेगी। अंतिम संस्कार मारवाड़ी श्मशान घाट, रायपुर में संपन्न होगा। समाज के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिवार को इस कठिन समय में धैर्य व संबल दें।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *