बिलासपुर : 24 मई 2025
नगर निगम की नजूल भूमि पर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने शनिवार को सख्त कार्रवाई की। ज्वाली पुल के पास नगर निगम, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया। सीमांकन में स्पष्ट हुआ कि कई लोगों ने बिना अनुमति और नक्शा स्वीकृति के पक्के निर्माण कर लिए थे। प्रकाश आडवाणी नामक व्यक्ति द्वारा भवन की सीमा से बाहर निर्माण और बिना स्वीकृति तीसरी मंजिल पर लेंटर डलवाने का मामला भी सामने आया। पूर्व में नोटिस दिए जाने के बावजूद दस्तावेज न देने पर यह कार्रवाई की गई।
गर निगम आयुक्त ने चेतावनी दी है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिना स्वीकृति निर्माण करने वालों पर आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। प्रभावितों का कहना है कि उन्हें पर्याप्त समय नहीं मिला, जबकि निगम का दावा है कि सभी को पहले ही नोटिस जारी किए गए थे।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं