कोरबा: सड़क किनारे भालू और शावक की मौजूदगी से हड़कंप, वन विभाग पर लापरवाही का आरोप…

कोरबा 25 मई 2025

बिजुरी क्षेत्र के झिरिया टोला-पेंड्रारोड मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ग्रामीणों ने एक भालू को उसके शावक के साथ सड़क किनारे घूमते देखा। भालू की मौजूदगी से इलाके में डर का माहौल बन गया और कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया।

ग्रामीणों ने बताया कि भालू जंगल से निकलकर कुछ देर सड़क किनारे खड़ा रहा, लेकिन सड़क पार नहीं किया। लोगों ने दूर से वीडियो बनाकर अन्य लोगों को सतर्क किया।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में आंधी-बारिश का कहर: 49 उड़ानों का रूट बदला, तापमान में 10 डिग्री की गिरावट…

इस क्षेत्र में जंगली जानवरों की आवाजाही आम हो गई है, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई गश्त या चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया गया है। ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए नियमित गश्त और चेतावनी संकेतक लगाने की मांग की है।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *