रायपुर : 24 मई 2025
भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को लेकर आज राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, नीति आयोग के उपाध्यक्ष, सदस्य एवं सीईओ शामिल हुए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी इस बैठक में मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत में आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने एक अहम प्रस्ताव रखा। उन्होंने विकसित भारत के संकल्प को साकार करने हेतु तीन उप-समूह गठित करने का सुझाव दिया। इस प्रस्ताव की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की और आंध्रप्रदेश की सार्वजनिक रूप से प्रशंसा करते हुए अन्य राज्यों से भी सुधारों से सीखने की अपील की।
यह भी पढ़े :समाधान शिविर में सांसद भोजराज नाग का फूटा गुस्सा; PHE अफसर को लगाई फटकार…
प्रधानमंत्री ने ‘टीम इंडिया’ की भावना को दिया बल
पीएम मोदी ने कहा, “हमें विकास की गति को और तेज़ करना होगा। अगर केंद्र और राज्य मिलकर ‘टीम इंडिया’ की तरह कार्य करें, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं रहेगा। जब हर राज्य विकसित होगा, तभी भारत भी विकसित राष्ट्र बनेगा। यह 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षा है।”
‘एक राज्य: एक वैश्विक गंतव्य’ की अपील
पर्यटन के क्षेत्र में व्यापक संभावनाओं का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों से आग्रह किया कि वे कम से कम एक पर्यटन स्थल को वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित करें। उन्होंने कहा, “’एक राज्य: एक वैश्विक गंतव्य’ का दृष्टिकोण न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि आसपास के शहरों और क्षेत्रों के समग्र विकास का माध्यम भी बनेगा।”
शहरीकरण पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत तेज़ी से शहरीकरण की ओर बढ़ रहा है। “हमें ऐसे शहरों की दिशा में काम करना चाहिए जो नवाचार, तकनीक और सततता के आधार पर विकसित हों। शहरों का विकास ही देश के भविष्य का आधार बनेगा।”
विकसित भारत: हर नागरिक का सपना
बैठक के समापन पर पीएम मोदी ने कहा कि “विकसित भारत” सिर्फ एक सरकारी अभियान नहीं, बल्कि प्रत्येक भारतीय का सपना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर हर राज्य विकास की ओर अग्रसर होगा, तो संपूर्ण भारत का भविष्य उज्ज्वल और सशक्त होगा।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं