बारिश पूर्व नाला सफाई अभियान में नगर निगम रायपुर की तेज़ी; कबीर नगर में पोकलेन मशीन से 60 डम्पर से अधिक गंदगी की सफाई…

रायपुर : 24 मई 2025

बारिश के मौसम को देखते हुए नगर निगम रायपुर द्वारा शहर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर नाला सफाई अभियान चलाया जा रहा है। महापौर मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष गायत्री सुनील चंद्राकर और आयुक्त विश्वदीप के निर्देशन में यह कार्य युद्धस्तर पर जारी है। निगम मुख्यालय के स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में यह अभियान शहर के सभी 10 जोनों में चल रहा है, जिसमें पोकलेन मशीनों और मेन्युअल सफाई दोनों तरीकों से बड़े नालों की सफाई की जा रही है। इस अभियान की निगरानी नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही, सभी जोन कमिश्नर, कार्यपालन अभियंता और जोन स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा की जा रही है। जोन क्रमांक 8 के अंतर्गत कबीर नगर फेस-4 स्थित अविनाश आशियाना अपार्टमेंट के पीछे के बड़े नाले की सफाई अभियान की विशेष रूप से सराहना की जा रही है।

यह भी पढ़े :नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल बैठक में पीएम मोदी ने दिया ‘विकसित भारत’ का मंत्र; सीएम साय हुए शामिल…

जोन अध्यक्ष प्रीतम सिंह ठाकुर, पंडित जवाहरलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद भगतराम हरवंश, जोन कमिश्नर राजेश्वरी पटेल और कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर जोन 8 के स्वास्थ्य अधिकारी गोपीचंद देवांगन के नेतृत्व में, स्वच्छता निरीक्षक रितेश झा की उपस्थिति में यह सफाई अभियान विगत एक सप्ताह से लगातार चलाया जा रहा है। अब तक इस नाले से पोकलेन मशीन की सहायता से 60 से अधिक डम्पर कचरा और गंदगी निकाली जा चुकी है। अभियान के अंतर्गत नाले की तली तक की सफाई, लद्दी हटाना और नाले के मुहानों को खोलने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है ताकि आगामी बारिश में पानी का सुगम निकास सुनिश्चित हो सके।

जोन 8 की टीम को निर्देशित किया गया है कि सफाई अभियान को तब तक जारी रखा जाए जब तक नाले में किसी प्रकार की रुकावट न रहे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की निगरानी में यह कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। नगर निगम का यह प्रयास शहर में जलभराव जैसी समस्याओं से निपटने की दिशा में एक सराहनीय कदम है और इससे नागरिकों को आगामी मानसून में बड़ी राहत मिलने की संभावना है।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *