रायपुर : 24 मई 2025
आईपीएल मैचों के दौरान सक्रिय सट्टेबाज़ों पर शिकंजा कसते हुए रायपुर पुलिस ने शुक्रवार रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। गोलबाजार थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने क्रिकेट सट्टेबाज़ी के कुख्यात आरोपी मनीष साहू को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी रायपुर के तेलीबांधा इलाके का निवासी है और पिछले कई वर्षों से इस अवैध कारोबार में लिप्त था। सुचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मनीष के कब्जे से मोबाइल फोन, लैपटॉप, डायरी, सट्टे से संबंधित दस्तावेज़ और नकद राशि जब्त की है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी का नेटवर्क केवल रायपुर तक सीमित नहीं था, बल्कि छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों और बाहर के राज्यों तक फैला हुआ था।
सॉफ्टवेयर के ज़रिए करता था ऑनलाइन सट्टा संचालन
थाना प्रभारी के मुताबिक, मनीष आईपीएल मैच के हर ओवर और हर गेंद पर सट्टा लगवाता था। वह ग्राहकों से ऑनलाइन माध्यमों, विशेष ऐप्स और व्हाट्सएप के ज़रिए संपर्क में रहता था। जब्त किए गए मोबाइल और लैपटॉप से करोड़ों रुपये के सट्टा लेन-देन के डिजिटल रिकॉर्ड मिले हैं। पुलिस इन आंकड़ों की गहराई से जांच कर रही है।
प्रारंभिक पूछताछ में मनीष ने सट्टेबाज़ी से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी हैं। उसके संपर्क में कई एजेंट और सहयोगी शामिल थे, जिनके नाम भी पुलिस को मिले हैं। इन सभी की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। अधिकारियों का मानना है कि इस नेटवर्क का खुलासा होने से प्रदेश भर में संचालित हो रही सट्टेबाज़ी की कई कड़ियाँ सामने आ सकती हैं।
शहर को सट्टा मुक्त करने की दिशा में अहम कदम
गोलबाजार थाना प्रभारी ने कहा कि यह कार्रवाई सट्टेबाज़ों के हौसले पस्त करने और शहर को सट्टा मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं