बेमेतरा थाने से आरोपी के फरार होने पर बड़ा एक्शन: थाना प्रभारी सहित 5 पुलिसकर्मी निलंबित…

बेमेतरा: 25 मई 2025

जिले में थाने से दुष्कर्म के एक आरोपी के फरार होने के मामले ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। इस गंभीर लापरवाही को लेकर बेमेतरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रामकृष्ण साहू ने थाना प्रभारी सहित कुल 5 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

घटना थाना खमरिया की है, जहां गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब 3 बजे एक आरोपी देवेंद्र यादव (32), निवासी ग्राम देवरी, थाना चंदनू फरार हो गया। आरोपी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज था और उसे गुरुवार रात गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार, 23 मई को न्यायालय में पेशी की तैयारी की जा रही थी।

यह भी पढ़ें;छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून की दस्तक, पांच से छह जून तक पूर्ण मानसून पहुंचने की संभावना…

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी देवेंद्र यादव ने हथकड़ी से अपना हाथ निकाल लिया, और फिर थाने की छत से छज्जे के सहारे नीचे उतर गया। उसने अंधेरे और कूलर की आवाज का लाभ उठाकर पुलिस की नजरों से बचते हुए थाने से भागने में सफलता पा ली। आश्चर्य की बात यह रही कि आरोपी की निगरानी के लिए दो आरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन ड्यूटी पर तैनात सिपाही नींद की झपकी ले बैठे, और इसी दौरान आरोपी फरार हो गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी रामकृष्ण साहू ने थाना खमरिया के थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सहायक उप निरीक्षक भानू प्रताप पटेल, प्रधान आरक्षक कामता प्रसाद साहू, आरक्षक कुसुम लाल कोसले और आरक्षक गौकरण मंडावी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन सभी पुलिसकर्मियों को रक्षित केंद्र बेमेतरा में अटैच किया गया है।

एसपी रामकृष्ण साहू ने इस लापरवाही को बेहद गंभीर बताते हुए स्पष्ट किया कि “पुलिस कस्टडी में आरोपी की सुरक्षा और निगरानी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने यह भी संकेत दिया कि इस मामले में आगे और जांच की जाएगी, और अगर अन्य किसी की भी भूमिका सामने आती है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। फरार आरोपी देवेंद्र यादव की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चला रही है। सीमावर्ती थानों को भी अलर्ट पर रखा गया है।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *