नई दिल्ली: 25 मई 2025
रविवार तड़के दिल्ली-NCR में आई तेज आंधी और भारी बारिश के चलते 49 उड़ानों, जिनमें 17 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल थीं, का रूट बदलना पड़ा। दिल्ली एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि यह कदम रात 11:30 बजे से सुबह 4 बजे के बीच प्रतिकूल मौसम के कारण उठाया गया। सुबह 6:50 बजे एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए परामर्श भी जारी किया।
बारिश और आंधी से दिल्ली के सफदरजंग, पालम, पूसा और प्रगति मैदान समेत कई इलाकों में तापमान में 8-10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। सफदरजंग में तापमान 31°C से गिरकर 21°C हो गया। लोधी रोड पर 69.6 मिमी, सफदरजंग में 81.4 मिमी और पालम में 68.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।
बारिश के कारण मिंटो रोड, मोती बाग, नानकपुरा अंडरपास और एयरपोर्ट टर्मिनल-1 के पास जलभराव की स्थिति बनी रही। कई जगह पेड़ गिरने से अकबर रोड पर निकासी कार्य किया गया। धौला कुआं में यातायात बाधित हुआ।
मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। लोगों से खुली जगहों से बचने, पेड़ों और कमजोर संरचनाओं के पास न जाने की अपील की गई थी।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं