भोपाल : 25 मई 2025
मध्य प्रदेश में मई महीने भर से सक्रिय मौसमीय सिस्टम के चलते लगातार आंधी और बारिश का दौर जारी है। रविवार से नौतपा की शुरुआत हो रही है, लेकिन इस बार भीषण गर्मी की जगह बारिश और तेज हवाओं का असर बना रहेगा।

यह भी पढ़ें कोरबा: सड़क किनारे भालू और शावक की मौजूदगी से हड़कंप, वन विभाग पर लापरवाही का आरोप…
मौसम विभाग ने 28 मई तक राज्य में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत 40 जिलों में 30 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से आंधी चलने और बारिश होने की संभावना है।
इससे पहले शनिवार को भी कई जिलों में मौसम बदला। खास बात यह है कि मई महीने में एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जब किसी जिले में बारिश न हुई हो। नौतपा 2 जून तक चलेगा, लेकिन इसकी शुरुआत भी बदलते मौसम और ठंडी हवाओं के साथ हो रही है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं